क्यू भटक रही है 24 वर्षो से इंसाफ के लिए बलबीर कौर..
क्यू भटक रही है 24 वर्षो से इंसाफ के लिए बलबीर कौर…
कपूरथला ( अशोक ) कपूरथला के पिंड बोपाराय तहसील भूलत्थ निवासी बलबीर कौर पत्नी गुरदेव सिंह , पुत्री तारा सिंह ने बताया कि वह गत 24 वर्षो से इंसाफ के लिए कोर्ट कचहरीयों में धक्के खा रही है व उसके पिता भी इंसाफ के लिए संघर्ष करते करते स्वर्गसिधार गए।बलबीर कौर ने बताया कि हमारी जमीन कपूरथला के पिडं बोपाराय मे 174 कनाल जगह है
जिसमें रास्ते भी शामिल है यह प्रोपर्टी किरपाल सिंह , तारासिंह, कर्म सिंह तीनों भाईओं के नाम पर थी। । तीनों की मौत के बाद किरपाल सिंह के तीन
दलजीत सिंह,राम सरूप सिंह व प्रीतम कौर , तारा सिंह के बलबीर सिंह,कश्मीर सिंह,जीत कौर, व कर्म सिंह के वारिस रंजीत कौर बनी।
तारा सिंह की पावर आफ अटारनी पुत्री बलबीर कोर के नाम थी ।
जिसमे दलजीत सिंह,राम सरूप सिंह,प्रीतम कौर आदि ने नक्शे में बदलाब कर जो रास्ता दीखाया वो गल्त है व उन्होने लेकिन उनके हिस्से की 3 कनाल 8 मरले पर नाजायज कब्जा कर लिया गया।
इन्होने माननीय अदालत में माना था कि रास्ता नही समाप्त करेगें। स्टेटस को होने के वावजूद इन्होने रास्ता खत्म कर दिया व दिया व उस पर कब्जा जमा लिया। तारा सिंह की जगह इस जगह से काफी पीछे होने के वावजूद हमारी जमीन पर कब्जा किया गया व कब्जाई जमीन के बदले न तो कोई राशि दी गई न ही कोई उसके बदले जगह दी गई।
2001 में कमिश्नर जालंधर ने हमारे हक में फैसला दिया लेकिन लोअर कोर्ट द्वारा विपरित फैसला दे दिया गया जिसके बाद 2008 में एसडीएम दविंदरजीत सिंह पास अपील की गई। उन्होने भी सभी रिकार्ड देख कर पटीशन खारिज कर दी गई जिसके बाबजूद विरोधी तसल्लीबख्श दस्तावेज न पेश कर पाए जिसके वावजूद बलबीर कौर अभी तक केसों में तरीके भूगत रही है व अब चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अब जाने का निर्णय लिया है विरोधी गुट पैसे के दम पर कामयाब होते जा रहे है क्या सबंधित विभाग इस तरफ ध्यान केंद्रित करेगा ?