सरकारी हस्पताल का कारनामा पड़े ….
सरकारी हस्पताल का कारनामा पड़े …….
लुधिअना ( जतिंदर ) करीब 15 दिन पहले ही मां बनी महिला को बी पॉजिटिव की जगह ए पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया। हालत बिगड़ने पर नर्स समेत अन्य स्टाफ काे गलती का अहसास हुआ। परिजनों ने हंगामा किया तो सीएमसी रेफर कर दिया। महिला वहां आईसीयू में भर्ती है, उसकी हालत गंभीर है।
उधर, पुलिस ने ब्लड की खाली बोतल कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की तो अस्पताल प्रशासन के आला अफसर भी पहुंचे। उधर, जांच के लिए डॉक्टरों की 3 मेंबरी कमेटी गठित कर दी है। दरअसल, महिला लक्ष्मी 8 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी, उसने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा ऑपरेशन से हुआ और तीन दिन बाद 11 मई को उसे छुट्टी दे दी गई।
पति हरप्रीत ने बताया कि छुट्टी के वक्त भी लक्ष्मी की तबीयत ठीक नहीं थी लेकिन डॉक्टरों ने जबरन छुट्टी दे दी थी। 20 मई को उसकी तबीयत फिर खराब हो गई तो अस्पताल लेकर आए। टेस्ट कराने पर खून 4 ग्राम निकला। हरप्रीत ने बताया कि वह 20 मई को डॉक्टरों ने एक बोतल खून चढ़ाया था, लेकिन मंगलवार को जो खून चढ़ाया, वो दूसरे ब्लड ग्रुप का था।
मरीज लक्ष्मी के पति ने लिखित शिकायत दी है। जांच के लिए 3 मेंबरी डॉक्टरों की कमेटी गठित कर दी है। जिसकी भी गलती निकलेगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मरीज को सीएमसी में भर्ती कराया गया है