Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

मामला जैमल नगर मे चुनावी सभा के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद का…… पढ़े पूरी खबर…..

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी
घटनास्थल पर गोली चलने सबंधी कोई पुष्टि नही कर रहा है पुलिस अधिकारी
जालंधर ( क्राईम रिपोर्टर )- जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत आते अजीत नगर क्षेत्र में गत दिवस चुनावी प्रचार सभा की मीटिंग में दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने हो गए थे। स्थिति को भांपते हुए मौके पर मामले को संभाल लिया गया था । परंतु देर रात विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया , जब एक पक्ष के सुखराज लाहौरिया गैंग ने साथियों सहित जैमल नगर में सेनेटरी व्यापारी की दुकान पर धावा बोल दिया था। दुकान पर मौजूद लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई जबकि एक युवक साहिल साहू हथियारबंद लोगों के हाथ चढ़ गया जिसे उक्त लोगों ने बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
इस संबंध में प्रैसवार्ता के दौरान डीसीपी(इन्वेस्टिगेशन)गुरमीत सिंह, ए.डी.सी.पी-1 डी.सुडार विली और ए.सी.पी हरसिमरत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक आरोपी राहुल अरोड़ा पुत्र वरिंदर अरोड़ा निवासी अजीत नगर को गिरफ्तार किया है। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि सिमरनजीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी उपकार नगर अपने दोस्त लक्की कलयाण निवासी अजीत नगर, अमन निवासी गांधी नगर, राहुल निवासी नूर महल और साहिल साहू के अपनी दुकान में बैठा हुआ था, तभी उसके दोस्त साहिल के फोन पर सुखराज लाहौरिया का फोन आया और उसकी सिमरनजीत सिंह से पैसों के लेने देन को लेकर बहस हुई। जिसके थोड़ी देर बाद चन्नप्रीत, सुखराज लाहौरिया, इलू अपने 15-20 साथियों के साथ दुकान पर आया और आते ही दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। दुकान पर मौजूद सिमरनजीत सिंह, अमन, लक्की और राहुल मौके से भाग गए जबकि साहिल साहू को हमलावरों ने काबू करकके जमकर पिटा । देर रात थाना रामामंडी की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 427, 148,149, 506 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की छापेमारी शुुरु कर दी है।
दूसरी तरफ यह बात बताने योग्य है कि इस मामले में गोलियां चलने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था। परंतु गोली चलने के मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी पुष्टि नही कर रहा। जबकि गत रात्रि पीड़ित पक्ष ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा था कि उसकी दुकान के बाहर दूसरे पक्ष ने दहशत फैलाते हुए गोलियां चलाई थी।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news