बादल के घर के बाहर यह क्या हो गया………..
बादल के घर के बाहर यह क्या हो गया…………
बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी और कोटकपूरा में पुलिस फायरिंग में दो सिख युवकों की मौत का मामला फिर गर्मा गया है। बुधवार को 25 सिख जत्थेबंदियों के 200 सदस्यों ने 70 गाड़ियों में 70 किमी. दूर आकर पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल के आवास का पहली बार घेराव किया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ डाले। एसएसपी मंजीत सिंह ने कहा बैरिकेड तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे।
इस दौरान भाई बलजीत सिंह दादूवाल और सत्कार सभा के सुखजीत खोसा में किसी बात को लेकर मतभेद होने से उनके समर्थक भी आपस में उलझ गए। इस दौरान लाठियाें से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसमें करीब आधा दर्जन घायल हो गए। करीब एक घंटा सिख जत्थेबंदियों ने बादल के घर को घेरे रखा। सरबत खालसा के जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड के नेतृत्व में सिख युवकों ने बेअदबी के लिए बादलों को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान बादल अपने घर के अंदर ही मौजूद थे और उन्हें 4 बजे गांव घमियारा और लौहारा में जनसभा करने जाना था, मगर वह गेट के बाहर धरना लगे होने से समय पर नहीं जा पाए।