Friday, November 15, 2024
Breaking Newsਪੰਜਾਬਮੁੱਖ ਖਬਰਾਂ

भोले भाले लोगों को मदद का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…… पढ़ें पूरी खबर

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से करते थे ठगी , तीन ठग गिरफ्तार
आरोपियों से 13 एटीएम कार्ड, शॉपिंग किया हुआ सामान ₹25000 की नगदी और 5 मोबाइल फोन बरामद
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर ) – जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना चार की पुलिस ने भोले भाले लोगों को मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 30 करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 13 एटीएम कार्ड शॉपिंग किया हुआ सामान ₹25000 की नगदी और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान ए डीसीपी -1 डी सुडरविली ने बताया कि रोशन लाल पुत्र राम सिंह निवासी सतनाम नगर में थाना 4 में शिकायत दी थी कि वह 1 मई को शाम 6:00 बजे पीएनबी ब्रांच के एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गया था। जैसे ही वह रुपए निकलवाने लगा तो उसके पीछे एक अज्ञात युवक आकर खड़ा हो गया। रुपए ना निकलने के कारण उक्त युवक ने मदद करने के लिए कहा, तो रोशन लाल मान गया। उक्त युवक ने रोशन लाल का एटीएम ले कर रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन रुपए ना निकलने पर उक्त व्यक्ति ने रोशन को कहा कि एटीएम खराब है। इसलिए रोशनी वापस आ गया। मगर 1 मई से लेकर 3 मई तक रोशन लाल के एटीएम से शहर के विभिन्न एटीएमो से 95,000 निकलवाए और एटीएम के जरिए होशियारपुर अड्डा नजदीक स्थित लंदन फैशन नामक दुकान से 19,000 की शॉपिंग भी की गई। जांच दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान विजय देसवाल पुत्र रजिंदर सिंह देसवाल निवासी बलदेव नगर नजदीक बशीरपुरा जालंधर, संजीव कुमार उर्फ बॉबी पुत्र रोशन लाल निवासी मुस्लिम कॉलोनी जालंधर और अजय कुमार उर्फ दाना पुत्र प्रेमचंद निवासी पिंड नूरपुर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 एटीएम कार्ड, शॉपिंग किया हुआ सामान, 25,000 की नकदी और 5 मोबाइल बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के आगे जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता लगता है तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले विभिन्न थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news