बैसाखी उत्‍सव मनाने श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना………

बैसाखी उत्‍सव मनाने श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना…………
अमृतसर ( हीरा सिंह ) गुरुद्वारा पंजा साहिब में खालसा का स्थापना दिवस और बैसाखी उत्‍सव मनाने के लिए 839 सिख श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया। यह जत्‍था पाकिस्‍तान में अन्‍य गुरुद्वाराें में भी दर्शन करेगा और 21 अप्रैल को वापस भारत आएगा।
सिख श्रद्धालुओं का जत्‍था हर साल पाकिस्‍तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में खालसा की स्‍थापना और बैसाखी उत्‍सव मनाने जाता है। इस बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने वीजा के लिए 872 श्रद्धालुओं के आवेदन दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे। इनमें से पाकिस्‍तान ने 33 श्रद्धालुओं को वीजा नहीं दिया।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि एसजीपीसी सदस्य रविंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में यह जत्था पाकिस्तान रवाना हुआ है। यह जत्‍था आज ही श्री पंजा साहिब पहुंचेगा। 14 अप्रैल को बैसाखी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 15 अप्रैल को जत्था गुरुद्वारा पंजा साहिब से ननकाना साहिब जाएगा। जत्‍थे में महिला श्रद्धालु भी काफी संख्‍या में शामिल हैं, जो 17 अप्रैल को गुरुद्वारा सच्चा सौदा शेखुपुरा में दर्शन करेंगे और फिर ननकाना साहिब पहुंचेंगे। 18 अप्रैल को जत्था लाहौर के गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब जाएगा। 19 अप्रैल को जत्था गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद और गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेगा। इसके बाद 21 अप्रैल जत्था वापस आएगा

Share the News

Lok Bani

you can find latest news national sports news business news international news entertainment news and local news