



*अवार्ड और सूफी नाइट मीडिया क्लब की तरफ से आज*
जालंधर ( ब्यूरो) महानगर में अच्छे कामों के लिए जानी जाती मीडिया क्लब (रजि) की तरफ से *एक शाम पत्रकारों के नाम* नव वर्ष के स्वागत में करवाया जा रहा है जिसमें तीन बाबा बोर्ड कहे जाने वाले पत्रकारों को *लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड* दिया जाएगा उक्त जानकारी क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा ,जनरल सेक्रेटरी महावीर सेठ, उपाध्यक्ष बिट्टू ओबेरॉय,एडवाइजर विनय पाल, प्रधान सुनील दत्त ने दी उन्होंने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में दो पत्रकार और एक फोटोग्राफर जो लगभग पिछले 40 सालों से विभिन्न विभिन्न अखबारों के लिए काम कर रहे को विशेष अवार्ड दिया जा रहा है यह कार्यक्रम आज शाम होटल शेख को ग्रैंड नजदीक नामदेव चौक में करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है और इसमें सभी मेंबरों का पहुंचना जरूरी है और एंट्री सिर्फ उनके मेंबरशिप कार्ड से ही होगी यह इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर सूफी गायक चंद्र द्वारा अपने साथियों से मनोरंजन किया जाएगा।


