*जालंधर: वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को अलग-अलग सोसाइटियों के प्रधानों ने दिया खुला समर्थन, बोले- भारी मतों से विजयी बनाएंगे*
– *एकता नगर में लंबू बाबा ने करवाई दीनानाथ प्रधान की चुनावी मीटिंग, कहा – नेकदिल, शरीफ और ईमानदार को दीनानाथ को जिताएं*
– *आधा दर्जन सोसाइटियों के प्रधानों ने दीनानाथ प्रधान को पार्षद बनाने का लिया संकल्प*
*जालंधर, 18 दिसंबर 2024।* जालंधर में वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को आज इलाके की अलग अलग सोसाइटियों के प्रधानों और पदाधिकारियों ने खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। आज जगह जगह हुई मीटिंग में सोसाइटी के प्रधानों ने कहा है कि इलाके में नेकदिल, ईमानदार और शरीफ पार्षद की जरूरत है, जिससे इस बार सभी एकजुट होकर दीनानाथ प्रधान को जिताएंगे। वहीं, शाम को एकता नगर में लंबू बाबा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दीनानाथ प्रधान को खुला समर्थन देते हुए मोहल्ले में ताबड़तोड़ मीटिंग करवाई।
एकता नगर की मीटिंग में लंबू बाबा ने कहा है कि दीनानाथ शरीफ, नेकदिल और ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को जिताएंगे। उन्होंने अपने मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कई साल से दीनानाथ प्रधान दिनरात लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट होकर दीनानाथ प्रधान को पार्षद बनाएं।
दीननाथ प्रधान ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे वाला बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि ईवीएम में नंबर-4 का बटन दबाएं और उनके हाथों को मजबूत करें। इससे पहले आज लोकजन सेवा सोसाइटी, पूर्वांचल विकास महासभा, भारत नगर वेलफेयर सोसाइटी, गुरुनानकपुरा वेलफेयर सोसाइटी, कमल विहार वेलफेयर सोसाइटी, एकता नगर, सतनाम नगर और सूर्य़ा एंक्लेव रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया है।
डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में अखलिंदर सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार, दिनेश पासवान शामिल थे।
इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।
दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल, मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।