



नई दिल्ली, (लोक बानी): हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक बड़े प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया फिर से चर्चा में आ गई है। कहीं इमरजेंसी लैंडिंग तो कहीं तकनीकी खराबियों के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बुधवार को एयर इंडिया ने घोषणा की कि वह अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 15% की कटौती करेगी।
कब से कब तक लागू रहेगा यह फैसला?
एयर इंडिया ने बताया कि 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें पूरी तरह से बंद रहेंगी, जबकि कुछ पर फ्लाइट्स की संख्या कम की जाएगी।
कौन-कौन सी उड़ानें हुईं रद्द?
तीन इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट्स को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है:
-
दिल्ली से नैरोबी
-
अमृतसर से लंदन (गैटविक)
-
गोवा (मोपा) से लंदन (गैटविक)
इसके अलावा अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य रूट्स पर कुल 16 फ्लाइट्स की संख्या घटाई जा रही है।
यात्रियों को क्या विकल्प मिलेंगे?
एयर इंडिया ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें फ्री री-शेड्यूलिंग या पूरा रिफंड लेने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा कि यह फैसला अस्थायी है और 15 जुलाई 2025 के बाद फ्लाइट्स दोबारा शुरू की जाएंगी।
अहमदाबाद हादसे के बाद लिया गया फैसला
यह निर्णय अहमदाबाद में हुई दर्दनाक फ्लाइट दुर्घटना के बाद लिया गया है, जहाँ लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की जान चली गई थी। केवल एक यात्री बच पाया। इसके बाद एयर इंडिया को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।
एयर इंडिया का बयान
कंपनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सभी उड़ानों को जल्द से जल्द सामान्य किया जाएगा।





