



चंडीगढ़/फिरोजपुर (लोक बानी टीवी): पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। पंजाब सतर्कता ब्यूरो (VB) ने फिरोजपुर जिला विकास एवं पंचायत कार्यालय (DDPO) में तैनात क्लर्क बलवंत सिंह को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
VB के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई फिरोजपुर के लाली गांव निवासी की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने कृषि ऋण सीमा के लिए एक निजी बैंक में आवेदन दिया था।
जिसमें उसने अपनी ज़मीन के साथ-साथ नीलामी में जीती गई पंचायती ज़मीन का भी उल्लेख किया था। बैंक द्वारा DDPO कार्यालय से संबंधित दस्तावेज़ मांगे गए, जिसके चलते क्लर्क बलवंत सिंह ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बाद में सौदा 60,000 रुपये में तय हुआ।
शिकायत की जांच के बाद VB की फिरोजपुर रेंज टीम ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में बलवंत सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है। पंजाब सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार करने वालों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है।





