



बाराबंकी/उत्तर प्रदेश (लोक बानी टीवी): जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। यहां दो पुराने दोस्त अनूप और पप्पू के बीच कथित तौर पर पत्नियों की अदला-बदली हुई है, जो अब कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।
जानकारी के अनुसार, अनूप पिछले चार महीनों से अपने दोस्त पप्पू की पत्नी सविता के साथ रह रहा है, और दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। वहीं, अनूप अब अपनी पत्नी को पप्पू के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है।
पप्पू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनूप ने उसकी पत्नी से पहले संबंध बनाए, फिर शादी कर ली, और अब उसकी पत्नी दबाव बना रही है कि वह अनूप की पत्नी से शादी कर ले।
पप्पू ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे 10 हजार रुपये देकर रिश्ता कबूलने को कहा।
उधर, अनूप की पत्नी का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसे मारपीट का सामना करना पड़ा। अनूप उसे बार-बार मायके भेजता और जब वह ससुराल लौटती, तो उस पर पप्पू के साथ पति-पत्नी की तरह रहने का दबाव बनाया जाता। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
बताया जा रहा है कि अनूप और पप्पू दोनों अहमदाबाद में काम करते हैं और करीब 7 वर्षों से दोस्त हैं। इस दौरान दोनों परिवारों में आना-जाना था, जो धीरे-धीरे नजदीकियों और अब अदला-बदली की वजह बना।
स्थानीय पुलिस ने मामले में समझौते की कोशिश की, लेकिन दोनों परिवार किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। अब पुलिस पूरे मामले की कानूनी जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।
यह अजीबोगरीब मामला अब पूरे जिले में सनसनी का विषय बना हुआ है, जहां रिश्तों की मर्यादा, सामाजिक मूल्यों और कानून के दायरे को लेकर बहस छिड़ गई है।





