शहर में सरेआम उड़ाई जा रही हैं कानून की धज्जियां…….. पढ़ें पूरी खबर
शहर में सरेआम उड़ाई जा रही हैं कानून की धज्जियां…….. पढ़ें पूरी खबर
डीसी द्वारा शहरवासियों की सुरक्षा के लिए बनाया गए कानून की हो रही है अवहेलना
जालंधर ( क्राइम रिपोर्टर ) देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण केंद्र व राज्य सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए व लोगों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर अलग अलग लॉक डाउन लगाए । स्थिति पर कुछ हद तक काबू पाने के पश्चात सरकार द्वारा लोगों को बीमारी से बचाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए जिनमें लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस बनाना अनिवार्य किया गया अन्यथा कानूनों की अवहेलना करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान बनाया गया परंतु इस सबके बावजूद शहर में चलने वाले ऑटो चालक कानून के इन नियमों को ताक पर रखते हुए सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं जालंधर के डीसी श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा ने जिन नियमों को लागू किया था उनमें सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए टू व्हीलर पर एक व्यक्ति थ्री व्हीलर पर दो व्यक्ति फोर व्हीलर पर तीन व्यक्ति और बस में आधी क्षमता के मुताबिक व्यक्तियों पर बैठने का कानून निर्धारित किया गया । ऐसा ना करने की सूरत में कानून की अवहेलना करने वालों लोगों पर जुर्माने का प्रावधान है इसके बावजूद शहर में कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और आमतौर पर गली मोहल्लों में सरेआम मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर तीन तीन युवक सरेआम घूम रहे हैं वह भी बिना मास्क पहने हुए ।इसी तरह शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा चालक भी इन नियमों को ताक पर रखते हुए अपने ऑटो में 2 की बजाय अनगिनत सवारियां बिठाकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं । ऐसा करने से क्या हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं और यदि लड़ सकते हैं तो फिर कानून बनाने का क्या मतलब है अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में जालंधर के डीसी साहिब द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं