



चंबा/हिमाचल प्रदेश (लोक बानी टीवी): बुधवार तड़के हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
पहला भूकंप सुबह 3:27 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। इसका केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में था। लोग अभी संभले भी नहीं थे कि दूसरा झटका सुबह 4:39 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई।
भूकंप के झटके लगते ही लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर निकल आए। कई स्थानों पर लोगों ने खुले मैदानों और सड़कों पर शरण ली। मौसम और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
भूकंप प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें सतर्क हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है, और समय-समय पर हल्के झटके आना आम बात है।
फिलहाल प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।





