



जालंधर (लोक बानी टीवी): नगर निगम के आदेशों को दरकिनार कर बांसल स्वीट्स ने एक और विवादास्पद कदम उठाया है। परदे के पीछे अवैध निर्माण करने वाली इस दुकान ने अब सरकारी जमीन पर लगे दशकों पुराने पेड़ों को काटकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह पेड़ सरकारी भूमि पर स्थित थे और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे थे। लेकिन बांसल स्वीट्स ने बिना किसी अनुमति के न केवल अवैध निर्माण जारी रखा, बल्कि हरियाली को भी खत्म करने का काम शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों का आरोप है कि नगर निगम की मिलीभगत से यह सब कुछ हो रहा है, क्योंकि बिना प्रशासनिक छूट के पेड़ों की कटाई संभव नहीं।
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब यह सामने आया कि जालंधर के बल्टन पार्क में बनने वाले स्पोर्ट्स हब प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटने से पहले नगर निगम कोर्ट की अनुमति ले रहा है, लेकिन बांसल स्वीट्स ने बिना किसी इजाज़त के ही हरियाली पर कुल्हाड़ी चला दी।
अब इस गैरकानूनी पेड़ कटाई के मामले में बांसल स्वीट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन और वन विभाग पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वे इस गंभीर पर्यावरणीय अपराध के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करें और अवैध निर्माण को रोका जाए।
यह मामला नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है कि कैसे निजी व्यवसायिक हितों के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है, और हरियाली तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।





